जय श्री कृष्ण

जय श्री कृष्‍ण,

आइये, आपका स्वागत है, शहर और काम के तनाव से दूर, जीवन का जश्न मनाने, प्रकृति का जश्न मनाने, आत्मा को पोषण देने, हमारे साथ शांति और सद्भाव का अनुभव करने के लिए. पधारे, हमारे अनुभवी प्रकृतिविद के साथ खुली जिप्सी से, हाथी की पीठ पर या पैदल, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के प्राकृतिक सौन्दर्य, सघन वनों व हमारे राष्ट्रीय पशु – बाघ के दर्शन करने.

हम इंतजार कर रहे है आपको भारतीय आतिथ्य, कान्हा के सुंदर वनों, रोमांचक वन्य जीवन, ग्रामीण संसार, स्वच्छ पर्यावरण का अनुभव कराने.

रिज़ॉर्ट

दुनिया के सबसे खूबसूरत जंगल, बाघों व वन्य जीवों को उनके प्राकृतिक रहवास में देखने के लिए विश्व विख्यात कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के ठीक बगल में 4.5 एकड़ में फैला हुआ सामाजिक रूप से जिम्मेदार पर्यटन के दर्शन पर आधारित कान्हा विलेज ईको रिसॉर्ट, प्रकृति प्रेमियों व अतिथियों के लिए रहवास का सर्वोत्तम स्थान हैं.

स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री – जैसे मिट्टी, लकड़ी और पुआल से बना हुआ कान्हा विलेज ईको रिसॉर्ट, अपने परिवार व मित्रों के साथ छुट्टियों का आनंद लेने के लिए एक बेहतरीन होटल है. कान्हा के जंगल के समीप स्थित हमारा रिसॉर्ट स्वच्छ, विशाल और आरामदायक, आधुनिक सुविधाओं से लैस कमरे उपलब्ध कराता है। अन्य सुविधाओं में स्वीमिंग पूल, लाउंज, पुस्तकालय, थियेटर, रेस्टोरेंट, मचान, इंटरनेट कनेक्टिविटी और सम्मेलन कक्ष शामिल हैं. पूरे कान्हा में केवल हमारे पास शाकाहारी और गैर शाकाहारी भोजन के लिए अलग - अलग रसोई घर हैं.

कान्हा विलेज ईको रिसॉर्ट स्थानीय युवाओं को रोजगार देकर, सी एफ एल बल्ब, जैविक खाद, वर्षा जल संचयन और पानी की रीसाइक्लिंग का उपयोग करके, स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करते हुए, कान्हा के नाजुक पारिस्थितिक तंत्र पर अनचाहे प्रभाव को कम रखते हुए, पर्यावरण के अनुकूल सिद्धांतों पर आधारित एक रिसॉर्ट हैं जहां से आपकी सुविधाओं का पूरा खयाल रखा जाता हैं.

आवास

नाम के अनुरूप, एक गांव जैसे निर्मित हमारे रिसॉर्ट में, आपकी सुविधाओं का खयाल रखते हुए स्थानीय जन जातीय घर की शैली में बनाये गये कमरे हैं जिन में एयर कंडीशनर / हीटर, चाय / कॉफी मेकर, इत्यादि दिये गये हैं तथा बेहतरीन लिनेन से सजाया गया है.

रायल कान्हा ईको कॉटेज: मिट्टी की दीवारों से परंपरागत शैली में निर्मित कॉटेज में आपकी सूख सुविधाओं का ध्यान रखते हुए एयर कंडीशनर / हीटर, चाय / कॉफी मेकर, मिनी फ्रिज, इत्यादि दिये गये हैं. आप आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सके इस हेतु बैठने के लिए बरामदा व स्नान का आनंद लेने के लिए छोटे खुले पूल दिये गये हैं जिन्मे स्नान कक्ष के माध्यम से सीधे पहुंचा जा सकता है.

सुपर डीलक्स कमरे: हमारे पास 4 सुपर डीलक्स कमरे हैं। एयर कंडीशनर / हीटर, चाय / कॉफी मेकर और मिनी फ्रिज के साथ आधुनिक सुविधाओं से लैस ये पक्के विशाल कमरे हैं. प्रत्येक कमरे में अपना व्यक्तिगत छोटा पूल है।

अन्य सुविधाएं:

पोखर (तरण ताल): एक प्राकृतिक तालाब की तरह से विकसित किया गया स्वीमिंग पूल हैं.

कॉन्फ्रेंस हॉल: 40 लोगों की बैठक के साथ लिए सभी आवश्यक सुविधाएं से परिपूर्ण सम्मेलन कक्ष.

भोजनालय: शाकाहारी और मांसाहारी भोजन के लिए अलग से रसोई के साथ हमारे रेस्तरां में आसपास के गांवों से खरीदीं ताजा सब्जियों का उपयोग कर पाक कला में निपुण रसोइये आपके लिए, आपके स्वाद के अनुसार, स्वादिष्ट भोजन व शानदार व्यंजन बनाते हैं.

पुस्तकालय: वन्य जीवन, पर्यावरण, उपन्यास, धर्म, दर्शन और अन्य विविध विषयों पर पुस्तकों के साथ एक विस्तृत पुस्तकालय है।

लाउंज: डिश टीवी एवं वन्य जीवन पर आधारित डीवीडी से सुसज्जित लाउंज एक ऐसा स्थान हैं जहां आप अपने परिवार के साथ आराम से बैठ सकते हैं.

अभयंग घर: शरीर को आराम देने तथा थकान मिटाने के लिए हम आपके लिए गाव के खवास को मालिश देने को बुलवा सकते है.

क्या करें कान्हा में:

वन्य जीव सफारी: कान्हा अपने वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध है और खुली जिप्सी में बैठे उन्हें देखना अविस्मरणीय अनुभव है।

प्रकृति ट्रेल्स: प्रकृति को समझने का सबसे अच्छा तरीका है पैदल विचरण. हम अपने मेहमानों के लिए प्रकृति ट्रेल्स का आयोजन करते हैं जिसके जरिये आप कान्हा की जैव विविधता को पास से समझ सकते हैं.

पक्षी निहारण: कान्हा अपने पक्षी विविधता और प्रवासी पक्षियों के लिए जाना जाता रहा है. हम पक्षी देखने में मार्गदर्शन कर सकते हैं तथा इच्छुक व्यक्तियों के लिए जानकार पक्षीविदो को भी बुलवा सकते हैं.

वन्यजीव फोटोग्राफी / कार्यशाला: हम वन्यजीव फोटोग्राफी की कला सीखने में हमारे मेहमानों की मदद कर सकते हैं. वन्यजीव फोटोग्राफी में निपुणता हासिल करने के इच्छुक हमारे द्वारा आयोजित कार्यशाला में भी सम्मिलित हो सकते हैं.

ग्राम दर्शन: मेहमानों के लिए ग्राम पर्यटन की व्यवस्था हैं जहां वे ग्रामीणों की जीवन शैली और संस्कृति देख सकते हैं. आप आदिवासी संगीत की धुन पर नृत्य करना चाहते हैं तो रिसॉर्ट में ही आदिवासी नृत्य और संगीत कार्यक्रम की व्यवस्था कि जा सकती हैं.

शैक्षणिक पर्यटन: आपका शैक्षिक संस्थान कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के एक शिक्षाप्रद दौरे के लिए अपने छात्रों को लाना चाहता हैं तो हम सही विकल्प हैं। हम शैक्षणिक पर्यटन के अंतर्गत आपके छात्रों को विशेष रूप प्राकृतिक विरासत और संस्कृति के लिए उन्हें जागरूक करते हुए पर्यावरण और जैव विविधता, वन्य जीवन, और स्थानीय जनजातीय संस्कृति के बारे में समझा सकते है.

जिम्मेदार पर्यटन

हम स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करते हैं और स्थानीय युवाओं को रोजगार तथा हमारे मूल्यवान विरासत के प्रहरी स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने की पूरी कोशिश करते हैं. एल इ डी / सीएफएल बल्ब, जैविक खाद, वर्षा जल संचयन, पानी की रीसाइक्लिंग इत्यादि पद्धति का उपयोग करके नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव को कम करने के लिए पर्यावरण के अनुकूल सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करते हैं.